D2M technology क्या है ?-What is D2M technology in hindi ?

है दोस्तों D2M technology क्या है ? D2M technology  कैसे काम करती है ? D2M का फुल फॉर्म क्या है ?ऐसे आपके कही सवाल आपके मन मैं आये होंगे परंतु इस सभी के  जवाब इस आर्टिकल  मिलेंगे।  इस लिए आपको यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा। तो  चलिए जानते है  D2M technology in hindi.

आजकल पूरी दुनिया मैं इंटरनेट का बोलबाला है और इंटरनेट ने पूरी दुनिया पर कब्ज़ा बनाके रखा है। मोबाइल से अगर  कुछ काम करना हो तो  बिना इंटरनेट से हो नहीं सकता। इस इंटरनेट के क्रांति से टीवी का जमाना चला गया  केबल टीवी से छुटकारा मिल गया। आजकल हर आदमी टीवी ,फिल्म ,वीडियो देखने के लिए मोबाइल और स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर रहे है। कुछ  पहले 2009 मैं ऐसे ही D2H टेक्नोलॉजी आयी थी इसके बाद इंटरनेट क्रांति आने से टेलीविज़न का दौर कम हो गया और  लोग इंटरनेट का इस्तेमाल मूवी ,मल्टीमीडिया देखने के लिए करने लगे।

अब इसी तरह इंटरनेट की खपत कम करने  लिए Direct-to-mobile Technology लायी जा रही है। तो चलिए कोई देर न करते हुए जानते है Direct to mobile Technology in hindi.

D2M-Technology-Kya-Hai
D2M Technology Kya Hai

Direct To Mobile (D2M) तकनीक क्या है ?-What is D2M Technology

Direct To Mobile technology से कोई भी मोबाइल पर  इंटरनेट कनेक्शन के बिना मल्टीमीडिया ,मूवी और अन्य सेवाएं ला लाभ उठा सकते है। यह तकनीक ब्रॉडबैंड के अभिसरण पर आधारित है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मोबाइल मै  टेरेस्ट्रियल डिजिटल टीवी प्राप्त करने के क्षमता है। यह टेक्नोलॉजी रेडियो फम जैसा ही है ,यह फ़ोन  रेडियो फ्रीक्वेंसी टैप करने मै सक्षम है। ये  स्पेक्ट्रम और ब्रॉडबैंड के खपत मै सुधार ला सकता है।

Direct to mobile टेक्नोलॉजी direct to home (D2H) जैसे ही काम करता है फरक इतना है की D2H technology टेलीविज़न के लिए इस्तेमाल होती है और D2M technology मोबाइल के लिए है। यह टेक्नोलॉजी Advanced Radio Frequency से कनेक्ट होगी इससे मोबाइल पे बिना दिकत और buffering के बिना आप लाइव टीवी ,OTTऔर अन्य मल्टीमीडिया का उपयोग कर सकते हो।

तो मित्रो Direct to mobile जानने से पहले हम direct-to-home technology क्या है और direct to home(D2H) technology कैसे काम करती है ?

D2H क्या है और Direct to home technology कैसे काम करती है ?

D2H technology का फुल फॉर्म Direct to home है।  D2H टेक्नोलॉजी आने से पहले टेलीविज़न केबल से कनेक्ट होता था और लोग उसका इस्तेमाल टीवी देखने के लिए करते थे। बाद मै D2H जमाना आने के बाद केबल नेटवर्क चला गया। D2H टेक्नोलॉजी मैं सीधा सॅटॅलाइट से प्रसारण किया जाता है। मतलब टेलीविज़न बिना किसी नेटवर्क और इंटरनेट के बिना वीडियो ,लाइव टीवी देख सकते हो। इसलिए लोग काम खर्चे मै घर बैठे लाभ उठा सकते है।

D2H से सिग्नल सीधे सॅटॅलाइट से एते है इसलिए लोग किसी भी मौसम और किसी भी क्षेत्र से इसका इस्तेमाल कर सकते है।

D2H Technology kya hai
D2H Technology kya hai

D2H technology कैसे काम करता है ?

कभी कभी लोग D2H को dth भी बोलते है। dth full form direct to home होता है। यह टेक्नोलॉजी सॅटॅलाइट के सिग्नल पे आधारित है। इसमें सेन्डर और रिसीवर दो पार्ट होते है। आप लोग डिश टीवी ,एयरटेल टीवी ,टाटा स्काई पे बहुत सारे  चैनल्स देखते हो। उसी सभी चैनल्स का प्रसारण मतलब सेन्डर नोमा रेफेल्क्टर और set up box का सॅटॅलाइट से सिग्नल सेंड और रीड करना है।

सम्बंधित आर्टिकल : Made in India ऑपरेटिंग सिस्टम -Maya OS

D2M Technology कौन बना रहा है ?

दोस्तों यह टेक्नोलॉजी इंडिया के दो बड़े डिपार्टमेंट ने मिलकर बनाया है। डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन (Department of Telecommunication) और प्रसार भारती ने मिलकर इस टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट करने वाले है। इस टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट करने के लिए प्रसार भारती ने IIT Kanpur के साथ हाथ मिलाया है और इसकेलिए एक समिति का गठबंधन भी किया गया है।

D2M Technology कैसे काम करती है ?

D2M Technology in hindi
D2M Technology in hindi

यह टेक्नोलॉजी बिलकुल D2H Technology के समान काम करती है। इसमें D2H की तरह सेंडर और रिसीवर होता है। जोकि की सेन्डर (Uplink) सीधा सॅटॅलाइट को सिग्नल भेजता है और रिसीवर (Downlink) सॅटॅलाइट से आने वाले सिग्नल को रिसीव करता है। इसी तरह किसीभी इंटरनेट कनेक्शन के बिना direct to mobile टेक्नोलॉजी से सीधा प्रसारण आप खुदके मोबाइल पे देख सकते हो।

D2M Technology से क्या फायदे होंगे?-Advantages of

Direct to mobile Technology

D2H Technology se kya fayade honge
D2H Technology se kya fayade honge
  • इस टेक्नोलॉजी से लोगो को गवर्नमेंट से आने वाले सुविधाओं का पत्ता तुरंत मिल जायेगा और ग्रामीण भाग मैं रहने वाले नागरिको को  फर्जी अफ़वाए से सुरक्षा  ,आपातकालीन अलर्ट के खबर जल्दी मिल जाएँगी।
  •  भारत मैं ग्रामीण इलाको मैं ज्यादातर लोग रहते है और  इनको पढाई ,खेती की जानकारी मिलने  के लिए यह टेक्नोलॉजी उपयुक्त होगी।
  • दुनिया मैं OTT प्लेटफार्म का बोलबाला है। Hotstar, Amazon Prime, Netflix जैसे OTT प्लेटफार्म का किसी भी वक्त और किसीभी क्षेत्र से  लाभ उठा सकते है। लाइव टीवी ,लाइव क्रिकेट मैच भी इस टेक्नोलॉजी से फ्री मैं देख पाएंगे।
  • यह टेक्नोलॉजी मोबाइल स्पेक्ट्रम मैं सुधर करेगी और बैंडविड्थ की समश्या मैं सुधर आ जायेगा। इससे कॉल ड्राप के प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।

Direct To Mobile Technology कब शुरू होगी-D2M launch date in india

हे दोस्तों प्रसारभारती और IIT कानपूर इस टेक्नोलॉजी पर फिलहाल काम कर रही है। इस टेक्नोलॉजी को नयी तकनीक माना जा रहा है। भारत मई अभी चुनाव का दौर चल रहा है। सरकार का उद्देश्य टीवी कंटेंट लोगो तक पहुंचे ओ भी मोबाइल के जरिये ताकि सरकार के योजना और बाकि बाते पता चले। भारत मैं 80 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल वापरकर्ता है। यह संख्या 2026 मैं अरबो तक जा सकती है।यह टेक्नोलॉजी अगले साल आने  संभावना है और इसके साथ D2M  टेक्नोलॉजी  app भी आ सकता है।

सम्बंधित आर्टिकल : ई-सिम कार्ड : एक नए Innovative सोच का 100% Positive विकल्प!

Direct to mobile Technology के नुकसान-Disadvantages of Direct to mobile Technology

इस टेक्नोलॉजी से लोग फ्री मै मल्टीमीडिया का लाभ उठाएंगे और आशंका है की कोई भी इंटरनेट के डाटा के लिए रिचार्ज नहीं करेगा। इससे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रेवेन्यू मैं भाई गिरावट होगी। इसका पूरा परिणाम सर्विस प्रोवाइडर पे होगा। पहले ही बड़े -बड़े सर्विस प्रोवाइडर  ने 5G Technology को रोलआउट करने के लिए भारी मात्रा मैं निवेश किया है। उनके रेवेन्यू  कम होने के परिणाम उनके  जॉब्स और सर्विसेस  पे हो सकता है।

अक्सर पूछे गए सवाल D2M Technology

D2M का फुल फॉर्म direct to mobile होता है।
Department of telecommunication ही D2M का मालिक है।
D2M से आप Youtube के साथ सभी OTT प्लेटफार्म के वीडियो देख पाएंगे।
D2M Technology फ्री मैं है की नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है पर अगर आप OTT प्लेटफार्म इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
D2M Technology Department of Telecommunication ,प्रसारभारती और IIT कानपूर के सहयोग से बन रहा है।

मुझे पूरा विश्वास है यह मेरा लेख D2M टेक्नोलॉजी  क्या है ?-What is D2M टेक्नोलॉजी  in hindi  पसंद आया होगा। हमेशा मेरी यही कोशिश रहती है की Readers को यह आर्टिकल पूरा समझ आये और पूरी जानकारी मिल जाये इससे उन्हें दूसरी जगह जाने ना  पडे। 

इससे उनका समय भी बच जायेगा और उनको सभी जानकारी यही पे मिल जाएगी। यदि इस article को लेकर कोई doubt है और आप कुछ सुधार करना चाहते हो तो आप निचे comments लिख सकते है। 

यदि आपको यह post D2M टेक्नोलॉजी क्या है ?-What is D2M टेक्नोलॉजी in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

1 thought on “D2M technology क्या है ?-What is D2M technology in hindi ?”

Leave a comment