SeamlessM4T क्या है और कैसे काम करता है ? जानने से पहले इसको बनाने की अहमियता और इसको क्यों बनाया यह जानना जरुरी है।आजकल इंटरनेट और AI(Artificial Intelligence) का बोलबाला है। हर कोई मानव की परिशानी और काम AI का इस्तेमाल करके सुलझाया जा सकता है।
इसलिए बड़े बड़े टेक कंपनी मैं AI tools बनाने के लिए होड़ लगी है। वैसे ही Meta कंपनी ने खुदका SeamlessM4T AI यह नया टूल पेश किया है। ये नवीनतम तकनीकी उपकरण बहुभाषी अनुवाद और प्रतिलेखन करने मैं सक्षम है। यानी की इसे इंग्लिश मैं Massively Multilingual and Multimodal Machine Translation कहते है इसका मतलब एक भाषा से दूसरे भाषा मैं अनुवाद करना है।
तो चलिए मित्रो पुरे विस्तार से जानते है SeamlessM4T क्या हैं इन हिंदी और यह टूल कैसे काम करता है इसका फायदा क्या है ?
SeamlessM4T क्या है ?- (What is Seamlessm4t)
यह तकनीक एक Innovative Artificial Intelligence के आधार पर बनाया गया है और यह अलग अलग भाषाओं को एक ही समय अनुवाद यानि की ट्रांसलेट कर सकता है। इसका मतलब सभी भाषाओं को और तौर तरीको का स्वयंचलित अनुवाद करने का आल इन वन समाधान हैं। यह 100 भाषाओं का स्पीच-टू-टेक्स्ट(Speech-to-text), स्पीच-टू-स्पीच(Speech-to-Speech),टेक्स्ट-टू-स्पीच(text-to-Speech) और टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट(text-to-text) अनुवाद करने मैं सक्षम है।
इसका मतलब है की लगभग किसी भी भाषा मैं बोले गए शब्दों और लिखित शब्दों मै अनुवाद करने के लिए सक्षम है। ये आंतर भाषाओं और अंतर सांस्कृतिक संचार को सहज बनता है। यह दुनिया के लगभग सभी भाषाओं का दूसरे मैं अनुवाद करता है और अलग-अलग भाषाओं के जुड़ने के बाधाओं को पार करता है और जुड़ने का मौका देता है। जैसे की पहले कभी नहीं हुआ है। यह लगभग दुनिया के किसी भाषा का अनुवाद करने का multilingual, multimodel AI प्रणाली है।
सम्न्बधित आर्टिकल : D2M Technology से इंटरनेट के बिना लाइव TV Mobile पर कैसे देखे।
SeamlessM4T कैसे काम करता है ?-(How to use SeamlessM4T)
SeamlessM4T एक ही पर बहोत सारे अलग-अलग तरीको को भाषाओं में अनुवाद को सक्षम बनाता है। यह एकल प्रणाली भाषण और पाठ के बीच 100 भाषाओं तक अनुवाद कर सकता है। यह एक प्रणाली में स्पीच-टू-टेक्स्ट(Speech-to-text), स्पीच-टू-स्पीच(Speech-to-Speech),टेक्स्ट-टू-स्पीच(text-to-Speech) और टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट(text-to-text) अनुवाद करता है।
इसी मॉडल को पिछले डाटा के आधार पर प्रशिक्षित किया गया है। इसमें पिछले इतिहास के डाटा यानि की वेब से लिया गया 270000 भाषण और पाठ का डाटा शामिल है। यह विपरीत बाधाओं को दूर करके अलग लग तोर तरीको से जुड़ने का प्रयास करता है। इसका अचूकता के साथ अनुवाद करना इसको दूसरे टूल्स से बेहतर बनाता है।
SeamlessM4T का उपयोग कैसे करे ?- (How to create SeamlessM4T)
चलो मित्रो इस AI technology का उपयोग कैसे करे यह हम स्टेप बी स्टेप से जान लेते है।
- पहले तो आप को SeamlessM4T वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- आपको रिकॉर्ड का बटन दिखेगा वहा पे क्लिक करना है। उसके बाद आपको सपोर्टेड भाषाओ मैं बोले गए कुछ वाक्य रिकॉर्ड करना है। ध्यान रखिये यह प्रक्रिया शांत वातावरण होना चाहिए। क्यूकी बोले हुए शब्द स्पष्ट होने चाहिए।
- यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद “Stop Recording” पे क्लिक करना।
- यह प्रक्रिया होने के बाद आप 1-3 भाषा चुन सकते हो जिसको आपको अनुवाद करना चाहते हो। लगभग 100 इनपुट और 35 आउटपुट भाषाए समर्पित है।
- “Translate” बटन पे क्लिक करे। वहा पे आपको अनुवाद हुआ कंटेंट मिलेगा।
- उसके बाद आपको “Play” बटन पे क्लिक करके अनुवाद सुन सकते हो।
- आप यह प्रक्रिया आप बार -बार कर के अलग अलग भाषा मैं अनुवाद सुन सकते हो।
SeamlessM4T से फायदा-SeamlessM4T Key Features
- लगभग 100 भाषाओ को speech recognition के लिए मदतगार है।
- speech-to-text के लिए 100 इनपुट भाषा और आउटपुट का अनुवाद कर सकता है।
- text-to-text मैं अनुवाद 100 भाषा मैं करने के लिए सक्षम है।
- speech-to-speech मैं लगभग 100 भाषा मैं इनपुट एंड 36 भाषा मैं आउटपुट देने मैं सक्षम है इसमें इंग्लिश भाषा आती है।
- text-to-speech मैं लगभग 100 भाषा मैं इनपुट एंड 36 भाषा मैं आउटपुट मिलता है।
यह टूल इन लोगो के लिए है जोकि अलग अलग देशो में घूमते है और उनको उन देशो की भाषा बोलने मैं दिक्कत अति है।
अक्सर पूछे गए सवाल SeamlessM4T
यदि आपको यह post SeamlessM4T क्या है ? पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।मुझे पूरा विश्वास है यह मेरा लेख SeamlessM4T क्या है ? पसंद आया होगा। हमेशा मेरी यही कोशिश रहती है की Readers को यह आर्टिकल पूरा समझ आये और पूरी जानकारी मिल जाये इससे उन्हें दूसरी जगह जाने ना पडे।
इससे उनका समय भी बच जायेगा और उनको सभी जानकारी यही पे मिल जाएगी। यदि इस article को लेकर कोई doubt है और आप कुछ सुधार करना चाहते हो तो आप निचे comments लिख सकते है।